हेल्लो दोस्तों जैसे की आप लोग जान ही गये होंगे की RBI ने बैंक में NPCI लिंक करने का जो प्रोसेस था उस अब बदल दिया है | अगर नही मालूम है तो मै इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताना चाहूँगा की अब से आप बैंक में DBT + NPCI लिंक कर सकते है बिना बैंक जाये ओ भी ऑनलाइन चलिए जानते है |
NPCI और DBT क्या है
NPCI यानी National Payments Corporation of India और DBT यानी Direct Benefit Transfer दोनों कर अर्थ लगभग एक है| इसकी सुरुवात 2008 में तथा Dbt की शुरुवात 2016 में की गयी थी |
बैंक में Npci व DBT क्यों लिंक कराना चाहिए ?
2016 के बाद सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना का लाभ लाभार्मेंथी को बैंक अकाउंट में छोड़कर आधार बेस यानी npci व Dbt के माध्यम से भेजने लगी | अगर आपके बैंक में npci व dbt लिंक नही पाई जाती है तो आप सरकार की तरफ से भेजी जाने वाली योजना से वंचित रह जायेंगे|
NPCI और DBT लिंक कराने के फायदे|
सरकार जब भी किसी योजना को निकालती है तो उसका लाभ लाभार्थी को सीधे उसके आधार से लिंक बैंक खाते में भेजा जाता है|फिर चाहे आपके पास एक बैंक अकाउंट हो या अनेक जिस भी बैंक खाते में आधार सीडिंग (NPCI+DBT) लिंक होगी सरकार उसी बैंक में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे| अब आप समझ ही गए होंगे की बैंक अकाउंट से आधार सीडिंग क्यों करना चाहिए|
बैंक में NPCI लिंक कैसे करे?
बैंक में npci लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको चले जाना है अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में टाइप करना है www.npci.org.in तो आपके सामने कुछ इस तरह की विंडो शो हो जाएगीअब आपको इसमें comsumer का option है इसपर आपको टैप करना है अब आपके सामने एक और आप्शन शो होगा Bharat Aadhar seeding Enable(Base) का आपको इस पर टैप कर देना है| आपके सामने कुछ इस प्रकार का बैंक में NPCI लिंक करने का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा अब आपको फॉर्म को भर लेना है |फॉर्म को भरने के बाद आपको procced वाले बटन पर टैप करना है अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक otp भेजी जाएगी वो otp आपको डाल कर सबमिट कर देना है आपके सामने ओके का बटन शो होगा आपको ओके पर टैप करना है आपकी रिक्वेस्ट बैंक को recieved हो जाएगी और आपके बैंक से आधार सीडिंग कर दी जाएगी|
अगर आप npci लिंक करने का प्रोसेस लाइव देखना चाहते है तो इस विडियो को देखे