खोये हुए या चोरी हो गए मोबाइल की रिपोर्ट (Complaint)कैसे करे? ऑनलाइन

हेल्लो दोस्तों मै पंकज आज मै इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने खोये हुए या फिर चोरी हो गए मोबाइल की रिपोर्ट (Complaint) कैसे कर सकते है? वो भी खुद अपने मोबाइल फोन से कुछ ही मिनटों और स्टेप्स में

  • Step1. सबसे पहले आपको अपने खोये हुए मोबाइल में पड़े सिम कार्ड की डुप्लीकेट कापी (जो सिम मोबाइल में पड़ा हुआ था उसे )निकलवा लेना है|
  • Step2. आप अपने खोये हुए मोबाइल की ख़रीद रसीद या फिर मोबाइल का डिब्बा आपके पास होना चाहिए जिसमे IMEI नंबर दर्ज होता है|
  • Step3. आप अपने खोये हुए मोबाइल की एक ऑफलाइन ( किसी भी व्यक्ति से सादे पेज पर )रिपोर्ट लिखवा लेना है|


मोबाइल चोरी होने की शिकायत कैसे करें?

ऊपर दिए गए स्टेप्स को फालो करने के बाद आपको चले आना है अपने मोबाइल पर और आपको प्ले स्टोर से UPCOP Aplication को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल में UPCOP Aplication को Open कर लेना है जैसे ही आप App को open करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।इसमें FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और स्क्रीन शो होगी जिसमें आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Register Lost Article का इसपर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप Register Lost Article पर टैप करेंगे तो आपके सामने UPCOP का लॉगिन पेज खुल जायेगा। अगर App me पहली बार है तो आपको पहले SIGN UP करना होगा।आप साइन अप वाले बटन पर टैप करेंगे तो आपके सामने साइनअप पेज खुल जाएगा कुछ इस तरह का इसमें आप अपना नाम,लिंग ,ईमेल आईडी मोबाइल नम्बर और साथ ही में एक पासवर्ड बना लेना है अपने अकॉर्डिंग जो भी बनाना चाहते है। और अब आपको नीच सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सबमिट बटन पर टैप करेगे तो आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाए गा। उसके बाद आपको चले आना है फिर से UPCOP के लॉगिन पेज पर यहां पर अपना मोबाइल नम्बर डाल कर GET OTP पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगी उस OTP को डाल कर सबमिट पर क्लिक करना है। आप APP में लॉगिन हो जायेंगे। यहाँ आपको दो ओपसन (Option ) मिलेंगे

  1. Self
  2. On Someone`s behalf

आशा करता हूँ की यंहा तक आपको समझ आ ही गया होगा | अब जानते है की किस तरह से आप अपने खोये हुए मोबाइल की शिकायत (Complaint) कर सकते है|

अगर आप अपने लिए या फिर अपनी खोयी हुई वस्तु या दस्तावेज की शिकायत करना चाहते है तो आपको Self वाले आप्शन पर टिक करेंगे और अगर आप दुसरे किसी व्यक्ति की खोयी हुई वस्तु या दस्तावेज की शिकायत करना चाहते है तो आप दुसरे वाले Option On Someone`s behalf पर टिक करना है | उसके बाद आपको ऊपर स्क्रीन पर दिखाए गए सभी डिटेल को भर लेना है | अब आपको ऊपर दिखाए गए स्क्रीन में उस स्थान को डालना है जिस स्थान पर आपका मोबाइल या कोई भी वस्तु या दस्तावेज खोई या फिर चोरी हुई है | तारिक समय जिला और पुलिस स्सेटेशन सेलेक्लेट करना है | Brief Description आप को वो डिटेल डालना है जो आपने ऑफलाइन FIR लिखवाई थी ये सभी डिटेल डालने के बाद में आपको अपने खोये हुए या चोरी हुए सामान को सेलेक्ट करना है |मेरे केश में मेरा मोबाइल खोया है तो मै यहाँ मोबाइल वाले option को सेलेक्ट करूँगा सेलेक्ट करने के बाद आपसे पूंछेगा कि आपका मोबाइल किस कम्पनी का था उसे आपको सेलेक्ट कर लेना है| उसके बाद आपसे पूंचेगा आपके मोबाइल में कौन सा सिम कार्ड पड़ा था उस सिंम कार्ड का नंबर आपको डाल देना है उसके बाद आपको IMEI नंबर डालना है उसके बाद मोबाइल खरीद रशीद या फिर मोबाइल के डिब्बे पर लगी स्लिप को अपलोड करना है | उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी Request सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगी|

Leave a Comment