हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे की किस तरह से निराश्रित महिला पेंशन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? और क्या है योजना मैं लाभ पाने की योग्यता। यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई महिलाओं के पति के मृत्यु प्रांत दी जाती है।
विधवा पेंशन पाने की योग्यता क्या है?
उत्तर प्रदेश के निवासी होनी चाहिए
आवेदिका के पति की मृत्यु हो गई हो
आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
आवेदिका एवं उसके परिवार को मिलाकर वार्षिक आय समस्त स्रोतों से 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदिका को राज्य एवं केंद सरकार कि किसी अन्य योजना में पेंशन ना मिले रही हो
विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
योजना के अंतर्गत पेंशन धन राशि प्राप्त करने के लिए नए आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित माध्यम से आवेदन करना होगा।
- आवेदनकर्ता द्वारा स्वयं अथवा कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा
- आवेदनकर्ता द्वारा स्वयं अथवा किशी इन्टरनेट कैफे से ऑनलाइन करवाना होगा
- स्वयं अथवा इन्टरनेट कैफे से ऑनलाइन प्रकिर्या जानने के लिए दिए गए विडियो को पूरा देखे
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भरी गयी सभी प्रविष्टियो की प्रमाणिकता हेतु फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसमे भरी गयी प्रविष्टियो के मिलान के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट किया जायेगा तथा समस्त आवश्यक संलग्नको को अपलोड किया जायेगा
लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- लाभार्थी की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आयु सम्बन्धी प्रमाणपत्र ( शैक्षिक अभिलेख / चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त )
- पति के मृत्यु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- राज्य अथवा केद्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन प्राप्त न होने सम्बन्धी शपथ पत्र
आवेदन पत्रों की जाँच|
ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों में से ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी के लॉग इन पोर्टल पर और स्थानीय निकाय शहरी के आवेदन पत्र उप जिलाधिकारी के लॉग इन पोर्टल पर उपलब्त्ध होंगे |
- खंड विकास अधिकारी /उप जिलाधिकारी या मजिस्कोट्रेट अपने लॉग इन I.D और पासवर्ड से यह ज्ञात हो जायेगा की आवेदिका ने नए पेंशन के लिए आवेदन किया है या पहले से लाभान्वित है
- यदि आवेदिका पहले से ही लाभार्थी की सूची में शामिल है तो खंड विकास अधिकारी /उप जिलाधिकारी या मजिस्कोट्रेट आवेदन को सत्यापित करेगा अथवा निरस्त करेगा जिसके सम्मुख अधिकारी अपनी टिप्पणी लिखेगा |
- यदि आवेदिका नई लाभार्थी है तो खंड विकास अधिकारी /उप जिलाधिकारी या मजिस्कोट्रेट जाँच के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के लिए एवं स्थानीय निकाय क्षेत्रो हेतु जाँच के लिए सम्बंधित लेखपाल/निकाय कर्मी /अन्य विभाग के कर्मी के पास भेजेगा |
- उसके बाद सम्बंधित लेखपाल/निकाय कर्मी /अन्य विभाग के कर्मी अपनी सहमिति स्वीकृत की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जिला स्वीकृत के लिए भेजेगा
- जिले से स्वीकृत के बाद नयी लाभार्थी को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है
तो ये थी विधवा पेंशन ऑनलाइन करने का तरीका हमने पूरी कोशिश की है आपको निराश्रित महिला पेंशन ऑनलाइन करेने प्रोस्सेस बताने के लिए |