हेल्लो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की किस तरह से आप अपने मोबाइल से Police verification certificate कैसे बना सकते है वो भी घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बिना पुलिस स्टेशन जाये|
Police verificatio certificate
Police verification certificate बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाइप करना है Police commisinarate Lucknow या फिर Click Here के आप्शन पर टिक करेंगे तो आप डायरेक्ट Police Comisinarate के साईट पर चले जायेंगे|
अब आपको नीचे दो आप्शन मिलेंगे इंग्लिश और हिंदी का आपको जिस भी भाषा में फॉर्म को भरना है आप उस भाषा को सेलेक्ट करेंगे |
सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन शो हो जायेंगे आपको उन्हें पढ़ लेना है उसके बाद proceed के बटन पर टैप करके आगे बढ़ जाना है | जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र बनाने का फॉर्म खुल जायेगा अब आपको इसमें दिए गए सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक भर कर आधार कार्ड और फोटो को अपलोड करना है |
नीचे आपको एड्रेस डिटेल में अपने पते को डालना है| डालने के बाद आपको दस्तावेज आधार कार्ड और फोटो को अपलोड करना होगा अब आपको एड्रेस डिटेल को भरना होगा एड्रेस डिटेल भरने के बाद आपको शपथ पत्र का आप्शन दिखेगा और आपसे पूछेगा की क्या आपका कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नही है अगर है तो हा पर टिक करके उस अपराध की डिटेल को डाल कर चेक बॉक्स में टिक करना है और आगे बढे के पर टैप करना है जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने प्रिंट preview शो हो जायेगा आपको इसे चेक कर लेना है अगर आपको लगता है की फॉर्म सही है तो आप अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट कर सकते है जैसे ही आप फाइनल सबमिट करेंगे तो आपके सामने आपका फाइनल प्रिंट शो हो जाएगी आपको इसे प्रिंट कर लेना है अगर आप मोबाइल से कर रहे है तो इस डाउनलोड कर लेना है | आशा करता हूँ की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी मिलते अगले ब्लॉग में |