भारतीय रेलवे उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 जारी किए हैं। जो उम्मीदवार इस रेलवे आरआरसी एनसीआर प्रयागराज अपरेंटिस 2024-2025 में रुचि रखते हैं, वे 16 सितंबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस पात्रता, पोस्ट जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
NCR Railway RRC Pragraj Apply Online 2024: नमस्कार दोस्तों NCR Indian Railway RRC Prayagraj की 1679 पदों पर आवेदन करने की तारिक आ चुकी अब इस पद के लिए इच्छुक Candidate आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है|
प्रत्येक Candidate को आवेदन करने से पहले Post & Age eligibility चेक करना अनिवार्य है|
Vacancy Details Total : 1679 Post
Post Name | Total Post | Eligibility |
---|---|---|
Various Trade Apprentice | 1679 | Class 10 High School Exam With Minimum 50% Marks and ITI / NCVT Certificate in Related Trade |
NCR Indian Railway RRC Prayagraj Various Trade Apprentices Age Limit Eligibility Minimum Age : 15 Year Maximum Age : 24 Year |
यहाँ Candidate को New Registration पर टैप करना है या फिर आवेदन करे पर क्लिक करना है |
क्लिक करते ही आपके सामने North Centeral Railway का Registration पेज खुल जायेगा|
पेज में दिए गए सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक भरना है याद रहे की कोई भी डिटेल गलत न होने पाए जैसे नाम, डिविजन, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आई.डी इस तरह की सभी डिटेल्स को भरने के बाद नीचे कैप्चा भर के Register Now पर टैप करना है|
आपने जो मोबाइल और ईमेल रजिस्टर की थी उस मोबाइल और ईमेल पर आपकी लॉग इन डिटेल भेज दी जाएगी और आपके कम्पूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर ये डिटेल शो हो जाएगी उसे आपको कापी कर लेना है|
आपको पुन: North Centeral Railway की होम पेज पर आ जाना है| यहाँ Candidate अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन बटन पर टैप करेंगे तो आप पैनल में लागिन हो जायेंगे| उसके बाद आपको मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र की डिटेल डालनी है और साथ में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके अपडेट पर क्लिक करना है सभी डिटेल को चेक कर लेना है अगर आपको लगता है की डिटेल सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है| उसके बाद आपको रेडैरेक्ट करेगा पेमेंट पेज पर आपको पेमेंट ओपसन सेलेक्ट करना है जैसे PhonePe, Gpay, Paytm, UPI और QR का ओपसन मिल जायेगा आपको पेमेंट कर देना है जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपके सामने फाइनल प्रिंट निकल कर आजायेगी और आपको इसे प्रिंट कर लेना है|
Like